Dell कम्पनी ने भारत में अपने XPS 12 और XPS 13 का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है. ये दोनों लैपटॉप विंडोज 10 पर काम करता है. इन दोनों लैपटॉप में इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ थंडरबोल्ट 3 यूएसबी टाइप सी भी दिया गया है. Dell XPS 12 लैपटॉप में 4K डिस्प्ले दिया गया है. इससे 170 डिग्रीसे भी देख सकते है.
Buy Dell XPS 12 Ultrabook (4th Gen Ci5/ 4GB/ 128GB SSD/ Win8/ Touch) From Flipkart
इसमें गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया गया है. XPS 12 में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस लैपटॉप में नोट लिखने के लिए एक्टिव स्टाइलस सपोर्ट भी दिया गया है.
XPS 13 में 1TB एसएसडी स्टोरेज, 16GB रैम, और अच्छी बैटरी लाइफ दी गई है. Dell XPS 12 की कीमत 76,990 रुपए और Dell XPS 13 की कीमत 1,24,990 रुपए है.