सोना लुढ़का, चांदी के भी भाव टूटे
सोना लुढ़का, चांदी के भी भाव टूटे
Share:

नई दिल्ली :  नोटबंदी का असर सोना और चांदी पर भी पड़ा है। सोमवार को दिल्ली का सर्राफा बाजार खुलने के बाद सोने के भाव लुढ़क गये वहीं चांदी के भी भाव टूटे। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद से ही दिल्ली का सर्राफा बाजार बंद था, सोमवार के दिन बाजार 16 दिनों के बाद खुला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना जहां 1750 रूपये टूट गया है वहीं चांदी के भाव भी टूटे है। बताया गया है कि बाजार खुलने के बाद ही भाव में कमी आ गई थी। सोना 1750 रुपये टूटकर 29400 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 3100 रुपये टूटकर 41600 रुपये पर बंद हुआ। राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत शुद्धता के भाव 1750 रुपये टूटकर  29400 रुपये व 29250 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। इसके साथ ही गिन्नी के भाव 200 रुपए टूटकर 24400 रुपये प्रति आठ ग्राम रहा।

चांदी तैयार के भाव 3100 रुपये टूटकर 41600 रुपये प्रति किलो जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 2725 रुपये टूटकर 41.175 रुपये प्रति किलो रहा। चांदी सिक्के के भाव 3000 रुपये टूटकर 74000 व 75000,लिवाली व बिकवाली प्रति सैकड़ा रहा। नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने 10 नवंबर को अनेक इलाकों में सर्वे किया था। यह कदम उन रपटों के बाद उठाया गया था कि नोटबंदी के बाद कुछ व्यापारी कर चोरी व लाभ कमाने का प्रयास कर रहे हैं।

सोना और चांदी का रुख कमजोर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -