मेट्रो अब एक्स्ट्रा कमाई के लिए फ्लैट बनाकर बेचेगी
मेट्रो अब एक्स्ट्रा कमाई के लिए फ्लैट बनाकर बेचेगी
Share:

नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो अब आम लोगों के लिए सस्ता व किफायती घर बनाकर बेचने की तैयारी में है। दरअसल डीएमआरसी ने ये फैसल राजस्व बढ़ाने के लिए लिया है। मेट्रो पहली बार रेसिडेंशियल अपार्टमेंट मार्केट में एंट्री कर रही है। पहले प्रोजेक्ट में डीएमआरसी 443 फ्लैट बनाएगी। अब तक मेट्रो केवल अपने कर्माचरियों के लिए ही प्लैट बनाती थी।

सूत्रों ने बताया कि फ्लैट बनाने के लिए अभी जनकपुरी और ओखला, दो जगहों पर प्लॉट चुने गए है। एक अधिकारी ने बताया कि ओखला में 93 और जनकपुरी में 350 फ्लैट्स बनाए जाएंगे। पहला प्रोजेक्ट दो साल में पूरा होगा। इसमें टू और थ्री बीएचके के फ्लैट होंगे। फ्लैट का अलॉटमेंट ड्रॉ बेसिस पर किया जाएगा।

इसके लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। एक फ्लैट की कीमत 80 लाख रुपए होगी। मेट्रो दो तरीके से रवेन्यू बढ़ा सकती है। पहला टिकटिंग और दूसरा नॉन टिकटिंग। नॉन टिकटिंग में ऐड्स के अलावा कमर्शियल शॉप्स को किराए पर देना शामिल है। डीएमआरसी मेट्रो की खाली पड़ी एक लाख स्कवायर मीटर के लिए फिर से टेंडर निकालेगी। इसमें 100 दुकानें भी शामिल है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -