बग की वजह से रुकी एप्पल WatchOS 2 की लौंचिंग

एप्पल ने अपने WatchOS 2 में बग पाये जाने से लौंचिंग में देर होने की संभावना ज़ाहिर की है। एप्पल ने लौंचिंग के ही दिन OS में बग होने की खबर पत्रकारों को दो दी थी और कहा की इसे फिक्स करने में वक़्त लग रहा है। इसलिए हम इसे आज कि बजाए किसी और दिन मगर जल्द लॉंच करेंगे।

अपडेट में एप्पल ने वॉच के कुछ नए पैटर्न शामिल किए हैं, साथ ही यूजर्स अब वॉच से ही ई-मेल के रिप्लाइ कर सकेंगे, और वॉच को पहले से ज़्यादा पावरफुल बनाया जा रहा है ताकि ज़रूरत की एप्लिकेशन बड़ी ही आसानी से चल सके।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -