अपने भाई और उसके पुत्र की हत्या करने वाले को मिली मृत्युदंड की सजा
अपने भाई और उसके पुत्र की हत्या करने वाले को मिली मृत्युदंड की सजा
Share:

बुलन्दशहर : बुलन्दशहर के न्यायालय ने महिला सहित 5 लोगों की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को मृत्यु दंड की सजा सुनाई। दरअसल अभियोजन पक्ष के अनुसार खानपुर क्षेत्र के रहने वाले निहाल सिंह 12 मई 2013 को खेत में पुत्र राहुल और राजा नामक दूसरे व्यक्ति के साथ कार्य कर रहा था। इस दौरान उसका भाई नरेश ट्रैक्टर लेकर जाने लगा तो दोनों झगड़ने लग गए।

नरेश अपने घर से लाइसेंसी राइफल लेकर पहुंचा। उसने राइफल से निहाल सिंह, भतीजे राहुल और राजा को गोली मार दी। इस दौरान तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद जब वह घर पहुंचा तो उसने निहाल के दूसर पुत्र पर भी गोली चला दी। गोली लगने से पुत्र बॉबी घायल हो गया। कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। इस दौरान घायलों को चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। जहां पर अनिता की मौत हो गई।

निहाल सिंह की पत्नी वीरवाली ने आरोपी नरेश के विरूद्ध शिकायत दर्ज करवाई इस मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामनारायण ने नरेश को मृत्युदंड की सजा सुनाई इस दौरान न्यायालय ने नरेश को 5 लोगों की हत्या का दोषी भी कहा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -