बीजिंग। गौरतलब है की चीन में एक दिन पूर्व बुधवार को दक्षिण-पश्चिम लिउझोऊ शहर में हुए 15 सीरियल ब्लास्ट में सात लोगो की मौत हो गई थी. व उस बात को हुए 24 घंटे भी नही हुए थे की आज के ताजा घटनाक्रम के तहत दोबारा एक ब्लास्ट से एक छह मंजिला इमारत तबाह हो गई. यह ब्लास्ट गुरुवार को दक्षिणी चीन के ल्यूचेंग में एक रिहाइशी इमारत में हुआ. व अभी इस बात का पता नही लगा है की यह धमाके कैसे हुए, तथा इसके पीछे वजह क्या है.
चीन की पुलिस ने बुधवार को हुए इन धमाको पर एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की है जिसका नाम वेई(33) है. व चीनी प्रशासन व पुलिस का मानना है की यह कोई आतंकवादी घटना नही है. पुलिस इसे एक क्रिमिनल एक्ट के रूप में मान रही है. फ़िलहाल जांच जारी है व पुलिस इन धमाको के द्वारा आरोपियों तक पहुचने का लगातार प्रयास कर रही है. तथा इनकी जाँच के लिए प्रशासन ने अपनी विश्वसनीय एक्सपर्ट टीम को भेजा है.