वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद भावुक हुए सैमी, किया सनसनीखेज खुलासा,
वर्ल्ड कप चैंपियन बनने के बाद भावुक हुए सैमी, किया सनसनीखेज खुलासा,
Share:

टी-20 वर्ल्ड कप 2016 की चैम्पियन बनी कैरेबियन टीम वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी फाइनल में जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बात करते समय भावुक हो गए. सैमी ने इस दौरान कई खुलासे करते हुए वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा. सैमी ने कहा जब हम यहां वर्ल्ड कप खेलने आए तो हमारे पास जर्सी तक नहीं थी, लेकिन हम चैम्पियन बने.

उन्होंने कहा ,जब ये टूर्नामेंट शुरू हो रहा था तो बोर्ड से हमारे कुछ इश्यू थे. जो की ठीक तरह से ख़त्म नहीं हुए. टूर्नामेंट से पहले हमें नए मैनेजर रॉल लेविस मिले. यहां आने से पहले हमारे पास जर्सी तक नहीं थी. उन्होंने हमारे लिए कोलकाता में जर्सी भी प्रिंट कराई. साथ ही सैमी ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क निकोलस के उस्व बयान का करारा जवाब दिया जिसमे उन्होंने वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ियों को दिमाग से पैदल बताया था. सैमी ने कहा कि इस बिना अक्ल वाली टीम ने ही इंग्लैंड को हरा दिया. आखिरी में सैमी ने कोचिंग टीम खासकर फील सिमंस को टीम का साथ देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा हम चैम्पियन बने.

बता दे कि वर्ल्ड टी-20 शुरू होने से पहले वेस्टइंडीज टीम को क्रिकेट के कई जानकारों ने इस टूर्नामेंट कि प्रबल दावेदारी से दूर समझा था लेकिन इस टीम ने वर्ल्ड टी-20 कि प्रबल दावेदार मानी जा रही दिग्गज टीमों को पछाड़ते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की. वेस्टइंडीज ने इस साल अंडर 19 वर्ल्ड कप, अंतर्राष्ट्रीय महिला टी-20 वर्ल्ड कप और पुरुष वर्ल्ड टी-20 पर कब्ज़ा जमकर इतिहास रचा है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -