सीआरपीएफ की ब्रांड एम्बेसडर होंगी रियो ओलिंपिक में रजत पदक विजेता पीवी सिंधु, कमांडेंट का मानद पद भी
सीआरपीएफ की ब्रांड एम्बेसडर होंगी रियो ओलिंपिक में रजत पदक विजेता पीवी सिंधु, कमांडेंट का मानद पद भी
Share:

नई दिल्ली: रियो ओलिंपिक में क रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को देश की सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल सीआरपीएफ द्वारा अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है. साथ ही उन्हें उन्हें कमांडेंट का मानद पद देने का फैसला भी किया है. 

जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ ने इस मामले का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास भेजा है. गृह मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद सिंधु को एक समारोह में सम्मानित कर रैंक प्रदान की जाएगी. यह माना जा रहा है कि इस मामले में सिंधु की रजामंदी के बाद ही सीआरपीएफ ने यह कदम उठाया है. सीआरपीएफ में कमाडेंट का पद पुलिस अधीक्षक के पद के बराबर होता है. इस रैंक का अधिकारी 1000 सैनिकों की बटालियन का प्रमुख होता है.

ब्रांड एम्बेसडर की हैसियत से सिंधु को सैनिकों के साथ प्रेरक सत्र आयोजित करने को कहा जाएगा. जब वे खेल से ब्रेक पर होंगी उस दौरान इस तरह के सत्र विभिन्न बटालियनों में आयोजित किए जाएंगे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -