विदेश दौरों के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की भी हुई निंदा
विदेश दौरों के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की भी हुई निंदा
Share:

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भी विदेश दौरों के लिए विरोधियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें लेकर कहा जा रहा है कि अपने वर्तमान कार्यकाल में उन्होंने लगभग हर पांचवा दिन विदेश में गुजारा है। उनकी विदेश यात्रा को लेकर पाकिस्तान ने 63.8 करोड़ रूपए का खर्च किया।

विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान की विधायिका को जानकारी देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ ने 940 दिन के कार्यकाल में 65 यात्राओं के दौरान 185 दिन देश से बाहर ही निकले। प्रधानमंत्री के साथ 631 अधिकारी भी विदेश दौरे पर रहे।

नवाज शरीफ के सबसे ज़्यादा फेरे ब्रिटेन की ओर ही लगे। अमेरिका में शरीफ ने 19 दिन व्यतीत किए। यही नहीं वे भारत एक बार गए। दरअसल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में नवाज शरीफ शामिल हुए। नवाज शरीफ की यात्रा से पाकिस्तान को आर्थिक बोझ तो उठाना पड़ा लेकिन पाकिस्तान के लिए अर्थ का प्रबंध भी हुआ।

पाकिस्तान में ऊर्जा क्षेत्र के लिए 50 करोड़ डाॅलर का कर्ज स्वीकृत किया गया। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने 50.2 करोड़ डाॅलर के बेल आउट पैकेज की व्यवस्था भी उसके लिए की। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -