ग्वालियर : एक गाय ने आश्रम में हमला करने आए आरोपियों को साधु की हत्या करने से रोक दिया यही नहीं इस गाय ने साधु की जान ही नहीं बचाई बल्कि हमलावरों को वहां से खदेड़ दिया। दरअसल ये लोग एक लड़की के पिता और भाई थे जो कि अपनी ही बेटी की हत्या करने पहुंचे थे।
हालांकि इन हमलावरों ने कांच मिल क्षेत्र में स्थित श्री वैष्णव आश्रम में पनाह लेने वाली अपनी बेटी सीमा गुर्जर की हत्या कर दी।
मगर जब उन्होंने आश्रम के बुजुर्ग साधु प्रेमपाल पर हमला करने के लिए चाकु निकाला और हमला करने लगे तो वहां पर बंधी गाय जंजीर तोड़कर आ गई और उसने अपने सींगों से हमलावर लाखन सिंह और कल्याण सिंह को मारना शुरू कर दिया। गाय के हमले से लाखन और कल्याण अचरज में पड़ गए। वे वहां से भाग निकले।