तेलंगाना में सामने आए कोरोना के 1724 नये मामले
तेलंगाना में सामने आए कोरोना के 1724 नये मामले
Share:

हैदराबाद : तेलंगाना में इस समय कोरोना का कहर लगातार बना हुआ है. लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं. यहाँ बीते 24 घंटे में 1,724 नये मामले सामने आए हैं जिसे चौकाने वाला आंकड़ा कहा जा सकता है. इसके अलावा यहाँ अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 97,424 हो चुकी है. जी दरअसल हाल ही में स्वास्थ्य विभाग ने जो बुलेटिन जारी की है वह हैरान कर देने वाली है. जी दरअसल आज यानी गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई.

इस जारी की गई बुलेटिन के अनुसार, एक दिन में 23,841 टेस्टिंग किया गया है. इसी के साथ ही अब तक 8,21,311 लोगों का परीक्षण किया गया है. जी दरअसल बीते 24 घंटे में 10 संक्रमितों की मौत हो गई है. इसी के साथ ही साथ अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 729 हो चुकी है. इस बुलेटिन में यह भी बताया गया है कि एक दिन में 1,195 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं. जी दरअसल इस तरह अब तक 75,186 मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं. इसके अलावा मिली जानकारी के अनुसार इस समय तेलंगाना में 21,509 मामले सक्रिय दिखाई दे रहे हैं और प्रदेश में रिकवरी दर 77.17 फीसदी है. इसके अलावा दूसरी तरफ पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में 57,685 कोरोना टेस्ट में से 9,742 लोग वायरस संक्रमित मिले हैं.

जी दरअसल बताया जा रहा है राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,16,003 हो चुकी है. मिली खबर के अनुसार बीते एक दिन में 8,061 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं, वहीं 85 लोगों ने मौत को गले लगाया है. आप जानते ही होंगे कि पूरे के पूरे देश में सर्वाधिक कोरोना टेस्ट आंध्र प्रदेश में किए गये हैं और राज्यभर में अब तक 30,19,296 कोरोना टेस्ट हुए हैं.

जल्द सामने आ सकती है स्वदेशी कोरोना वैक्सीन

भारत में कभी भी चरम पर पहुंच सकता है कोरोना वायरस

सुशांत की संपत्ति पर पिता ने किया दावा, कहा- 'बस मेरा हक़ है...'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -