भारत में 30 फीसदी घटेगा कपास उत्पादन
भारत में 30 फीसदी घटेगा कपास उत्पादन
Share:

वाशिंग्‍टन- अमरीकी कृषि विभाग (यूएसडीए) ने कपास फसल वर्ष 2016-17 के लिए जारी अपनी ताजा रिपोर्ट में भारत में कपास के उत्‍पादन में भारी गिरावट की आशंका जताई है. यह उत्‍पादन 30 फीसदी यानी 19 लाख गांठ घट सकता है. शुरुआती स्‍टॉक कम होने, पाकिस्‍तान के आयात में कमी आने की संभावना, चीन को होने वाले निर्यात में कमी से भारत का कपास निर्यात वर्ष 2008-09 के निर्यात स्‍तर से कम रह सकता है.

बता दें कि यूएसडीए ने अपनी ताजा रिपोर्ट में भारत का वर्ष 2016-17 कपास फसल वर्ष में अंतिम स्‍टॉक 22.94 लाख टन रहने का अनुमान जताया है. जबकि, अगस्‍त महीने की रिपेार्ट में यह 23.21 लाख टन था जो जुलाई महीने की रिपोर्ट में यह अनुमान 24.90 लाख टन था.

यूएसडीए के अनुसार वर्ष 2016-17 में भारत का कपास उत्‍पादन 57.70 लाख टन रह सकता है. जबकि, अगस्‍त महीने में यह आंकलन 58.79 लाख टन था. भारत में कपास का उत्‍पादन मौजूदा कपास वर्ष में 57.48 लाख गांठ आंका जा रहा है. इस तरह नए सीजन में चालू सीजन की तुलना में उत्‍पादन में मामूली बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है लेकिन बोआई घटने से नए फसल वर्ष के लिए अगस्‍त की तुलना में सितंबर में जारी उत्‍पादन अनुमान में कटौती की गई है .

रिपोर्ट में कहा है कि भारत में वर्ष 2016-17 में कपास की खपत 52.25 लाख टन रहने का अनुमान है.जबकि अगस्‍त महीने की रिपोर्ट में यह अनुमान समान ही था. मौजूदा सीजन वर्ष 2015-16 के लिए यह खपत 52.80 लाख टन आंकी गई है.जबकि वर्ष 2016-17 में भारत का कपास का निर्यात 8.49 लाख टन रहने का अनुमान जताया गया है जो अगस्‍त महीने की रिपोर्ट में 9.14 लाख टन बताया गया था.

मॉनसेंटो ने जीएम कॉटन सीड लॉन्च करने का आवेदन वापस लिया


 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -