कोरोना वायरस: ओप्पो, रियलमी और वीवो ने बंद किये मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
कोरोना वायरस: ओप्पो, रियलमी और वीवो ने बंद किये मैन्युफैक्चरिंग प्लांट
Share:

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो, वीवो और रियलमी ने ग्रेटर नोएडा में स्थित मैन्युफैक्चरिंग प्लांट अस्थाई रूप से बंद कर दिए हैं। इसके साथ ही ओप्पो और वीवो ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दिया है। वहीं, दूसरी तरफ रियलमी ने भी अगले आदेश तक अपनी फैक्टरी में चल रहे काम-काज को भी रोक दिया है। 

आपको बता दें कि कल यानी 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लिए देश को लॉकडाउन करने का एलान किया था, जिसको ध्यान में रखकर टेक कंपनियों ने यह कदम उठाया है। इससे पहले शाओमी ने भी इस लॉकडाउन के ध्यान में रखर अपने Mi Homes को अस्थाई रूप से बंद कर दिया था। इस बात की जानकारी कंपनी के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट के जरिए दी थी। 

इसके साथ ही मनु कुमार जैन ने अपने ट्वीट में लिखा था कि इस स्थिति को ध्यान में रखकर हमने ऐसा कदम उठाया है, जिससे सरकार को कोरोना वायरस रोकने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा है कि लॉकडाउन नियमों के नियम के अनुसार हम एमआई होम को बंद कर रहे है।

कोरोना वायरस के चलते अमेजन, ग्रोफर्स और बिग बास्केट ने बंद की अपनी सेवायें

जानिये रेडमी का 98-इंच वाला Smart TV Max के फीचर्स

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होगा और भी आसान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -