कूलपैड नोट 5 स्मार्टफोन पर 11 मई से 14 मई के बिच अच्छा खासा डिस्काउंट मिलने वाला है. यह डिस्काउंट अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल के अंतर्गत ग्राहकों को दिया जाने वाला है इस फ़ोन की खरीद पर आप डिस्काउंट का लाभ ले पायेगे. तो चलो लेने से पहले जान ले इसके फीचर. बिना सेल के यह स्मार्टफोन 10,999 रुपये की कीमत रखता है.
कूलपैड नोट 5 में ग्राहकों को 5 इंच का फुल डिस्प्ले मिलने वाला है. जिसमे सुरक्षा की दृष्टि से 2.5 क्वर्ड ग्लास दिया हुआ है. इसके अलावा स्मार्टफोन के परफॉरमेंस अस्पेक्ट की अगर बात करे तो स्मार्टफोन में 617 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ मल्टीटाकिंग को परफॉर्म करने के लिये 4GB रैम दी हुई है. कंपनी ने परफॉरमेंस के साथ इसके ग्राफ़िक या यूजर इंटरफ़ेस पर भी अच्छा खासा ध्यान दिया है.
कंपनी ने इसके ग्राफ़िक को इम्प्रोव करने के लिये एड्रेनो 405 GPU दिया गया है. स्टोरेज क्षमता के लिये इनबिल्ट 32GB एव जरुरत पड़ने पर SD card की मदद से 64 GB तक बड़ा पायेगे. इस स्मार्टफोन में हाईब्रीड सिम स्लॉट दिया हुआ है. फोटोग्राफी के लिये 13 मेगापिक्सल का कैमरा रियर में व फ्रंट की बात करे तो 8 मेगापिक्सल दिया है. जो सेल्फी व वीडियो कालिंग के लिये बढ़िया है. मेटल बॉडी के अलावा एक फिंगरप्रिंट स्केनर भी दिया है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
डिफेंडर एप्लीकेशन से सिस्टम को कर पायेगे प्रोटेक्ट !
माइक्रोसॉफ्ट ला रहा है कंप्यूटर को वाइरस से बचाने के लिये ब्राउज़र !