कांग्रेस देगी धरना, दूसरे दिन भी होगा संसद में हंगामा
कांग्रेस देगी धरना, दूसरे दिन भी होगा संसद में हंगामा
Share:

नई दिल्ली : संसद में कल से मानसून सत्र का आगाज़ हो गया। हालांकि पहले दिन लोकसभा की कार्रवाई श्रद्धांजलि सभा के बाद स्थगित हो गई तो दूसरी ओर राज्यसभा को दो बार स्थगित करना पड़ा। यही नहीं माना जा रहा है कि मानसून सत्र के दूसरे दिन अर्थात् आज फिर सदन में हंगामा हो सकता है। दरअसल कांग्रेस पहले ही आज के दिन संसद के बाहर धरना देने का निर्णय ले चुकी है ऐसे में माना जा रहा है कि विपक्ष सदन में कार्यवाही में ही न पहुंचे या फिर वाॅक आउट कर दे। उल्लेखनीय है कि ललित मोदी गेट कांड को लेकर सरकार का विरोध किया जा रहा है तो दूसरी ओर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग की जा रही है।

मामले में एक दिन पहले ही केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने स्पष्ट कर दिया है कि सत्तापक्ष चर्चा के लिए तैयार है। वह विपक्ष के किसी भी हमले का सामना करेगा और दूसरी ओर सरकार वह चर्चा के लिए विपक्ष को आमंत्रित कर रहा है लेकिन विपक्ष चर्चा की बात तो करता है लेकिन चर्चा करने के लिए तैयार नहीं होता। हंगामे से सदन प्रभावित होगा और सदन प्रभावित होने से विकास के मसले पर कोई चर्चा नहीं हो सकेगी।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -