सर्जिकल की राजनीति में उबाल, कांग्रेस ने साधा निशाना
सर्जिकल की राजनीति में उबाल, कांग्रेस ने साधा निशाना
Share:

नई दिल्ली :  सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर फिर एक बार देश की राजनीति में उबाल आ गया है। अभी ऐसा महसूस हो रहा था कि इस मामले में ठंडक पड़ गई है लेकिन कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुये सर्जिकल स्ट्राइक के मामले की आग की बुझी चिंगारी को हवा दे दी है। कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुये यह पूछा है कि वे यह बतायें कि सर्जिकल स्ट्राइक का दावा करने वालों में से सच्चा कौन है।

कांग्रेस ने यह भी कहा है कि यदि हिम्मत हो तो सच्चाई सामने लाई जाये। कांग्रेस के महासचिव दिग्जिवसिंह ने यह कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय लेने वाले यह दावा कर रहे है कि ऐसा पहली बार ही हुआ है, लेकिन यह सरासर गलत है। दिग्गी ने कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइल यूपीए सरकार के दौरान भी हुये है।

गौरतलब है कि बीते दिन मोदी सरकार के विदेश सचिव एस. जयशंकर ने संसदीय समिति की बैठक में यह जानकारी दी थी कि सर्जिकल स्ट्राइक मोदी सरकार के ही कार्यकाल में हुआ है, लेकिन अब इस मामले में कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। दिग्गी का कहना है कि सर्जिकल स्ट्राइक यूपीए सरकार के भी कार्यकाल में हुआ था लेकिन देश की सुरक्षा के कारण इस बात को सार्वजनिक नहीं किया जा सका था।

चिट्टा रावण को लेकर कांग्रेस ने किया PM मोदी का विरोध

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -