कांग्रेस आज संसद से सड़क तक असहिष्णुता के विरोध में  निकालेगी मार्च
कांग्रेस आज संसद से सड़क तक असहिष्णुता के विरोध में निकालेगी मार्च
Share:

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी आज देश में बढ़ती असहिष्णुता के खिलाफ संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकालेगी, जिसका नेतृत्व कांग्रेस की कर्ता-धर्ता सोनिया गांधी और राहुल गांधी करेंगे। इस दौरान वो राजभवन पहुँच कर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से उनके विशेषाधिकार का प्रयोग कर सहिष्णुता के खिलाफ बनते माहौल को खत्म करने की गुजारिश करेंगी।

गौरतलब है कि कांग्रेस और भाजपा में पहले ही इस मामले को लेकर तनातनी चल रही है, ऐसे में यह विरोध प्रदर्शन एक नए बयानबाजी को हवा देने का काम कर सकती है। बता दे कि पहले ही असहिष्णुता के मुद्दे पर सोनिया गांधी को मोदी ने 1984 के सिख दंगो का जवाब देकर चुप करा दिया है, इसके बावजूद कांग्रेस ने पलटवार करते हुए मोदी को भी गुजरात दंगो की याद दिला दी है।

इस विरोध की वजह साहित्यकारों, फिल्मकारों व वैज्ञानिकों का बढ़ती सांप्रदायिक घटनाओं के खिलाफ अवॉर्ड लौटाना है। जिस पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल खड़े किए थे और आज फिर एक बार वो मोदी को राजधर्म का पाठ पढ़ा रहे है। उनका कहना है कि चुप्पी साधकर वो असहिष्णुता को बढ़ावा दे रहे है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -