श्रीश्री रविशंकर के जन्मोत्सव पर किया रक्तदान
श्रीश्री रविशंकर के जन्मोत्सव पर किया रक्तदान
Share:

बोकारो : आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर का 13 मई को पूरे देशभर में जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान उनके अनुयायियों ने कई कार्यक्रम किए। तो दूसरी ओर आर्ट ऑफ लिविंग के विभिन्न सेंटर्स पर उत्सवी आयोजन हुए। कहीं - कहीं पर सामाजिक कार्य भी किए गए। इसी के तहत बोकारो में सेक्टर - 1 सी स्थित सेंटर परिसर में संस्था सदस्यों ने रक्तदान किया। इस रक्तदान कार्यक्रम में रेड क्रॉस ब्लड बैंक द्वारा सहयोग किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक गोपाल मुरारका मौजूद थे। अध्यक्षता आर्ट ऑफ लिविंग की शिक्षिका संध्या सिन्हा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेल्पिंग हैंड्स के संस्थापक गोपाल मुरारका द्वारा कहा गया कि दूसरों का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना भी आवश्यक है।

आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्य पीसी मिश्रा किरण मिश्रा, रिंकु देवी, कल्पना मिश्रा, पुष्पलता, परमेश्वर गोयल, परमानंद, रेडक्रॉस के योगेंद्र प्रसाद, ब्रह्मदेव सिंह, राजकुमार महथा, रंजन कुमार मोजिस खान आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में रक्तदान करने वालों में रेखा चौधरी, संध्या सिन्हा, प्रवक्ता संजय सोनी, सुनील चुग, अशोक पांडेय, पूनम राय, अनिता अग्रवाल, मल्लिका डे, रिचा अग्रवाल, किहू चुग, राम कुमार, रीना अग्रवाल आदि शामिल थीं। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -