बैंक, रेलवे, एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी कंप्यूटर ज्ञान
बैंक, रेलवे, एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी कंप्यूटर ज्ञान
Share:

आपके लिए कंप्यूटर सम्बन्धी ये प्रश्न बेहद ही उपयोगी होगें क्योंकि अक्सर ऐसे प्रश्न ही प्रतियोगी परीक्षाओं में पूंछे जाते है. अब चाहे परीक्षा रेलवे, बैंक, एसएससी या अन्य कोई राज्य स्तर की हो -

HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए किसकी जरूरत होती है?  
उत्तर- टैक्स्ट एडीटर की, 

कंप्यूटर से अधिकाश प्रोसेसिंग होती है ?
उत्तर- सीपीयू में, 

वेबसाइट कलेक्शन है? 
उत्तर- वेब पेजेस का, 

किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है? 
उत्तर- मशीन लैंग्वेज, 

एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन है? 
उत्तर- .xls, 

फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते है? 
उत्तर- फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के लिए, 

एक्सेल वर्कबुक संग्रह है?
उत्तर- वर्कशीट का, 

ई-मेल पते के दो भाग कौन-से होते है? 
उत्तर- प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नंबर, 

कैड शब्द का संबंध कंप्यूटर में किससे है? 
उत्तर- डिजाइन से, 

भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम क्या है? 
उत्तर- सिद्धार्थ, 

कंप्यूटर प्रोग्रामों को हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के रूप में लिखा जाता है। मानव द्वारा पढ़े जाने योग्य प्रोग्राम के अनुवाद को कहा जाता है?
उत्तर- सोर्स कोड,

C,BASIC,COBOL और JAVA जिस भाषा के उदाहरण हैं, उसे कहते है?
उत्तर- हाई-लेवल, 

ASCII का पूर्ण रूप होता है?
उत्तर- American Standard Code for Information Interchange,

2017 में आने वाली सरकारी नौकरी में सफलता चाहते है तो अवश्य पढ़ें

सामान्य विज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य जो परीक्षाओं के लिए होगें उपयोगी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -