लगभग सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते है कंप्यूटर के ऐसे प्रश्न
लगभग सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम में पूछे जाते है कंप्यूटर के ऐसे प्रश्न
Share:

आप जब बैंक PO और क्लार्क स्तर की परीक्षा में शामिल होंगे तो देखेगें की कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में आते है. तो चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी यदि आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से आपको दिखाई दिए होगें.

कंप्यूटर से अधिकाश प्रोसेसिंग होती है – सीपीयू मे
वेबसाइट कलेक्शन है – वेब पेजेस का
किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है? – मशीन लैंग्वेज
एक्सेल स्प्रेडशीट का एक्स्टेंशन है – .xls
फाइल एक्सटेंशन किसलिए इस्तेमाल होते हैं? – फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के

एक्सेल वर्कबुक संग्रह है – वर्कशीट का
ई-मेल पते के दो भाग कौन-से होते हैं? – प्रयोक्ता का नाम और डोमेन नंबर
कैड शब्द का संबंध कंप्यूटर में किससे हैं? – डिजाइन से
भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम क्या है? – सिद्धार्थ
कंप्यूटर प्रोग्रामों को हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के रूप में लिखा जाता है-मानव द्वारा

पढ़े जाने योग्य प्रोग्राम के अनुवाद को कहा जाता है – सोर्स कोड
C, BASIC, COBOL और JAVA जिस भाषा के उदाहरण हैं, उसे कहते हैं – हाई-लेवल
ASCII का पूर्ण रूप होता है – American Standard Code for Information Interchange
कंप्यूटर का पितामह कहा जाता है – चार्ल्स बेबेज
सर्वप्रथम आधुनिक कंप्यूटर की खोज हुई – 1946 में

कंप्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम, नियम तथा कंप्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्यलिखित सामग्री को कहा जाता है – सॉफ्टवेयर
कंप्यूटर के मस्तिष्क को कहा जाता है – सी. पी. यू.
इंटीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है – जे. एस. किल्बी ने
इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (I.C.) पर किसकी परत होती है? – सिलिकॉन
चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है? – आयरन ऑक्साइड
कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है – बिट

क्लर्क और पीओ स्तर की प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य ज्ञान -

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान -बैंकिंग और एसएससी परीक्षाओं में आते है ऐसे प्रश्न

कंप्यूटर ऑपरेटर ,आईटी प्रोग्रामर ,जैसे अन्य पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं में आते है ऐसे प्रश्न

समस्त बैंकिंग परीक्षाओं में आते है कंप्यूटर के ऐसे प्रश्न

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -