पढ़िए नदियों और जलवायु से संबंधित सामान्य ज्ञान
पढ़िए नदियों और जलवायु से संबंधित सामान्य ज्ञान
Share:

एसएससी और बैंक परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में आते है. तो चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी यदि आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से आपको दिखाई दिए होगें.

कौन-सी नदी ‘कपिल जलधारा प्रपात’ का निर्माण करती है
— नर्मदा

तिब्बत में मानसरोवर झील के पास से कौन-सी नदियां निकलती हैं
— सतलज, सिंधु, ब्रह्मपुत्र

कौन-सी मुख्य प्रायद्वीपीय नदियां डेल्टा का निर्माण नहीं करती हैं
— नमर्दा एवं ताप्ती

कौन-सी नदी बांग्लादेश में जमुना के नाम से जानी जाती है
— ब्रह्मपुत्र

किस नदी को दूसरी गंगा के नाम से जाना जाता है
— कावेरी नदी को

कौन-सी नदी ‘ओड़िशा का शोक’ कही जाती है
— ब्राह्मणी

तवा किसकी सहायक नदी है
— नर्मदा

किस नदी को ‘बिहार का शोक’ कहा जाता है
— कोसी

कौन-सी नदी ‘बगाल का शोक’ कही जाती है
— दामोदर नदी

वैन गंगा और पैन गंगा किस की सहायक नदी हैं
— गोदावरी

इंडोब्रह्मा है एक…..
—पौराणिक नदी

किस नदी पर सबसे लंबा सड़क पुल है
— गंगा

कौन-सी नदी विश्व का सबसे बड़ा द्वीप ‘मजुली’ बनाती है
— ब्रह्मपुत्र

नर्मदा नदी का अधिकांश भाग भारत के किस राज्य में बहता है
— मध्य प्रदेश

नदियों को जोड़ने की योजना किसके शासन काल में प्रस्तातिव हुई
— राजग सरकार

कौन-सी नदी रिफ्ट घाटी से होकर बहती है
— ताप्ती

कौन-सी नदी पर भारत व पाकिस्तान का जल समझौता हुआ
— सिंधु

सिंधु समझौते के अनुसार भारत सिन्धु नदी के कितने % जल का प्रयोग कर सकता है
— 20%

competitive exam में सफलता के लिए पढ़ें कुछ खास

टैक्स असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

सड़क हादसे के बाद शव को ले जाया गया कचरा वाहन में

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -