व्यापमं. घोटाला- शिवराज ने इस्तीफा देने से किया इंकार, CBI जांच पर निर्णय जल्द
व्यापमं. घोटाला- शिवराज ने इस्तीफा देने से किया इंकार, CBI जांच पर निर्णय जल्द
Share:

भोपाल : देश की राजनीति में उथल - पुथल मचा देने वाल व्यावसायिक परीक्षा मंडल घोटाला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। मामले में जहां मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार समेत केंद्रीय नेतृत्व पर दबाव बनाया जा रहा है वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपना इस्तीफा देने से इंकार कर दिया है। मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई जांच पर विचार करने से पहले प्रदेश सरकार ने अपना पेंतरा चलते हुए हाईकोर्ट में उच्च स्तरीय जांच को लेकर अपील दायर कर दी है। माना जा रहा है कि इस पर एक - दो दिन में निर्णय लिया जा सकता है। 

व्यावसायिक परीक्षा मंडल घोटाला एकाएक राजनीति की दंगल का केंद्र बिंदु बन गया। इस घोटाले से जहां प्रदेश में अब तक सफल मानी जाने वाली शिवराज सरकार की कुर्सियां हिलने लगीं वहीं केंद्र स्तर पर भी भाजपा पर हमले होते रहे। मामले में विपक्ष द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज से इस्तीफे की मांग की जा रही है लेकिन शिवराज ने इस्तीफा देने से इंकार करते हुए कहा है कि उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास जताया है।

भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व उनके साथ है और उनके साथी भी उनके साथ हैं, ऐसे में वे इस्तीफा नहीं देंगे। दूसरी ओर इस पूरे मामले में अब तक महज एसटीएफ और हाईकोर्ट की निगरानी में गठित की गई एसआईटी जांच तक ही मामला सीमित रखने के पक्षधर शिवराज का रूख विरोध के बाद बदल गया है। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सीबीआई जांच के लिए तैयार नज़र आ रहे हैं। इस मामले में उन्होंने हाल ही में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। माना जा रहा है कि इस याचिका पर जल्द ही फैसला हो सकता है। माना जा रहा है कि यह मामला जल्द ही सीबीआई को ट्रांसफर किया जा सकता है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -