चीनी मोबाईल कम्पनी Coolpad भारत में करेगी 1,950 करोड़ रुपये निवेश
चीनी मोबाईल कम्पनी Coolpad भारत में करेगी 1,950 करोड़ रुपये निवेश
Share:

चीन की मोबाइल बनाने वाली कंपनी Coolpad ने बताया कि वह भारत में कम कीमत वाले हैंडसेटस के निर्माण व बिक्री के लिए लगभग 1,950 करोड़ रुपये निवेश करेगी. कम्पनी की और से जारी एक बयान में कहा गया कि हमने वर्ष 2007 में भारत में व्यापार की शुरूआत ली थी और इसके साथ ही CDMA व GSM सिम सपोर्ट के साथ अपना पहला मोबाइल डिवाइस बेचा था. इसके लिए हमने रिलायंस कम्युनिकेशन के साथ पार्टनरशिप की थी. कंपनी के चीफ फिनांशल ऑफिसर जियांग चाओ ने कहा, ‘मार्च 2017 तक हमलोग 300 मिलियन डॉलर यानि 1,950 करोड़ रुपये लांच करेंगे.

यह बात उन्होंने डुअल सिम 4G स्मार्टफोन Coolpad Note 3 के लांच के अवसर पर कही. यह स्मार्टफोन 8,999 रुपये की कीमत पर Amazon पर 20 अक्टूबर से बेची जाएगी. इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन है और यह फिंगर टच सेंसर के साथ आता है, इसकी सहायता से फोन को 0.5 सेकेंड में अनलॉक किया जाएगा. इसके अलावा इसमें 3GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज, LED फ्लैश के साथ 13-megapixel rear camera, Octa-core MediaTek processorऔर 3000 mAh पावर की बैटरी दी गई है. इस फोन में 13 भारतीय भाषाएं हैं. साथ ही भारत में निर्माण का काम शुरू होने के बाद डिवाइसेज की कीमतों में कमी भी की जाएगी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -