दुनिया का सुपर कंप्यूटर करता है 1 सेकंड में 9.3 करोड़ अरब गणना

नई दिल्ली : टेक्नोलॉजी के मामले में चीन का कोई मुकाबला नहीं है. चाहे चीन के मोबाइल हो या कंप्यूटर या फिर कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सभी में चीन की टेक्नोलॉजी हमेशा अव्वल रही है. वही अब चीन का सुपर कंप्यूटर ‘Sunway-TaihuLight’ दुनिया के सबसे तेज सुपर कंप्यूटरों की सूची में अव्वल आया है. यह  पहला कंप्यूटर नहीं है जो अव्वल रहा है इससे पहले जो कंप्यूटर शीर्ष पर था वह भी चीन का ही था. चीनी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार यह लगातार आठवीं बार है जब इस सूची में चीनी सूपर कंप्यूटर शीर्ष पर है.

‘Sunway-TaihuLight’ सुपरकंप्यूटर एक सेकेंड में 9.3 करोड़ अरब गणनाएं कर सकता है इसका निर्माण पूरी तरह से चीन में बने प्रोसेसरों की मदद से किया गया है. इससे पहले जो कंप्यूटर शीर्ष पर तह वो था तिआन्हे-2. जो एक चीनी कंप्यूटर था और इंटेल चिप पर आधारित था इसके बाद अमेरिका को और मेहनत करना होगा क्योंकि इस प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा मुकाबला इन दोनों देश की टेक्नोलॉजी की ही होती है. इस सूची को तैयार करने शुरुआत 23 साल पहले की गयी थी.

20 और 8 मेगापिक्सल ड्यूल फ्रंट कैमरा के साथ वीवो के दो नए फोन लॉन्च

जल्द लांच होंगे 4G Volte वाले सबसे सस्ते लाइफ स्मार्टफोन

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -