रमन सरकार ने घटाया वैट, घी और मावा को किया वैट फ्री
रमन सरकार ने घटाया वैट, घी और मावा को किया वैट फ्री
Share:

रायपुर : छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बुधवार को छतीसगढ़ विधानसभा में बजट पेश किया। सरकार ने राज्य के लिए 73966 करोड़ का बजट पेश किया है। कई वस्तुओं पर सरकार ने वैट को घटाकर 5 से 2 फीसद कर दिया है। साथ ही सेलफोन भी सस्ते कर दिए गए है। इस बजट में 8 लाख से अधिक सूखा प्रभावित किसानों को राहत दी गई है।

उद्दोग-धंधों को बढ़ाने के लिए कच्चे माल पर से वैट हटाई गई है, इसके अलावा झाड़ू, वाइपर,घी व मावा पर से वैट पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। साइकिल व साइकिल के कल-पुर्जों के साथ ही इडली, डोसा, पोहा, पनीर इत्यादि को भी सस्ता किया गया है। मोबाइल फोन पर वैट 14 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। आयरन ओर, पिग आयरन, स्पंज आयरन, इंगट, बिलेट व फेरो एलॉयज पर वैट 5 से घटकर 2 प्रतिशत कर दिया गया है।

अपने बजट भाषण में सीएम ने कहा कि कुसल वितीय प्रबंधन के कारण ही राज्य प्रगति कर रहा है। नक्सलवाद की समस्या विरासत मे मिली है और राज्य सूखे की समस्या से भी ग्रस्त है। राज्य सबसे कम कर्ज लेने वाला प्रदेश है। सूखा प्रभावितक किसानों के लिए बजट में 223 करोड़ की राशि का प्रावधान है।
इन सबके अलावा क्या-क्या है बजट में
-सूखा प्रभ‍ावित किसानों के लिए 223 करोड़

-बीज अनुदान के लिए 150 करोड़

-7 लाख किसान होंगे लाभांवित

-सिंचाई के लिए 2574 करोड़

-कृषि कॉलेज के लिए 12 करोड़

-सीएम कन्यादान योजना के लिए 5 करोड़

-जगदलपुर, मुंगेली में खेल परिसर बनेगा

-सुुकमा, बीजापुर में एजुकेशन सिटी

-फसल बीमा की राशि 200 करोड़ का प्रावधान

-जैविक खेती को बढ़ावा, 20 करोड़ की राशि

-सिंचाई विस्तार के लिए 2564 करोड़ प्रावधान

-विकास के लिए समग्र रणनीति

-जीडीपी सात दश्‍मलव 6 प्रतिशत रहने का अनुमान

-समावेशी विकास प्राथमिकता

-जगदलपुर में 100 बिस्तर सुपर स्पेसलिटी अस्पताल

-बस्तर, सरगुजा में बनेगा जिला अस्पताल

-विशेष जनजातियों का शत प्रतिशत स्वास्थय परीक्षण

-सभी वर्ग के विकास की जिम्मेदारी

-जगदलपुर हवाई अड्डे के विकास के लिए 23 करोड़

-बस्तर व सरगुजा विवि भवन के लिए 20 करोड़

-पीएम सड़क के लिए 1062 करोड़

-सड़क निर्माण के लिए 6101 करोड़

- 23 हजार तेंदूपत्ता संग्रहक परिवारों को राहत

-छात्रावासों के लिए रसाेई गैस का प्रावधान किया जाएगा

-कांकेर अस्पताल को 200 बेड का किया जाएगा

-रेल लाइन का विस्तार। 55 करोड़ अंशपूंजी

-अंडरब्रिज, सड़कों का उन्नयन किया जाएगा।

-बस्तर में 100 नए स्वास्थ्य केंद्र

-सुकमा में परिवहन कार्यालय।

-सूखा प्रभावित किसानों की बेटियों की शादी के लिए 8 करोड़

-सीएम कन्यादान योजना के लिए 5 करोड़

-सुकमा,बीजापुर अौर नारायणपुर में जिला परिवहन कार्यालय

-480 किमी लंबी रेल लाइन का विस्तार होगा

-60 लाख परिवारों को सस्ता खाद्यान्न के लिए 3300 करोड़

- स्वास्थ्य बीमा योजना 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की घोषणा

-मिड डे मील के 642 करोड़

-रायपुर एयरपोर्ट के लिए 126 करोड़

-मुख्यमंत्री अमृत योजना शुरू की जाएगी

-राष्ट्रीय स्तर पर होगा आदिवासी महोत्सव

-शौचालय के लिए 100 करोड़

- 6 जिलों में 100 बिस्तरों का अस्पताल

-गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण के लिए 400 करोड़

-सीएम स्वास्थ्य बीमा योजना की राशि बढ़ी

-1054 गांव अब तक शौचमुक्त

-नए रायपुर में बस खरीदने के लिए 15 करोड़

- स्वास्थ्य बीमा योजना 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने की घोषणा

-अस्पतालों में मरीजों के भोजन की दर 60 से बढ़ाकर 100 रूपये प्रतिदिन

-नक्सल समस्या : चार नई बटालियन का गठन, 4 हजार जवान भर्ती करेंगे

-स्थानीय लोगो की होगी भर्ती

-विकास पर व्यय 21 प्रतिशत बढ़ा

-जैविक प्रमाणीकरण संस्थान स्थापित किया जाएगा

-पत्रकारों के लिए अतिरिक्त 20 हजार का स्वास्थ्य बीमा

-स्कूल शिक्षा के लिए 11 करोड़

-आठ नए आईटीआई का प्रावधान

-प्रसूता महिलाओं को मिलेगा पका खाना

-कोरबा में एल्यूमिनियम पार्क बनेगा

-वरिष्ठ नागरिकों के लिए 30 हजार का अतिरिक्त बीमा

-नए गांवों में बिजली के लिए 541 करोड़ रूपये

-शिक्षाकर्मियों को अब जिलों से सीधे बैंक से वेतन भुगतान

-5 आदर्श आवासीय महाविद्यालय की स्थापना

-सबके लिए आवास हेतु 400 करोड़ का प्रावधान

-प्रदेश के सभी स्कूलों को मार्च 2017 तक और आंगनबाड़ी केंद्रों को मार्च 2018 तक विद्युतीकरण की घोषणा।

-श्रद्धांजलि योजना हेतु 10 करोड़ का प्रावधान

-रायपुर में सीवरेज के लिए 225 करोड़

-पटवारियों को टेबलेट, ई धरती योजना

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -