कम कीमत में बेहतर टैब लाया सेल्कॉन
कम कीमत में बेहतर टैब लाया सेल्कॉन
Share:

आज बाजार में स्मार्टफोन का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. और इस चलन में कम कीमत के अच्छा गैजेट देने के मामले में सेल्कॉन का नाम भी सबसे ऊपर लिया जाता है. अब हाल ही में सेल्कॉन ने एक नया टैब लांच किया है जिसकी कीमत 4999 रु बताई जा रही है. साथ ही आपको यह भी बता दे कि कम्पनी ने इस टैब को CT722 नाम से बाजार में लांच किया है. आपको बता दे कि एक तरफ टैब की कीमत काफी कम है वहीँ दूसरी तरफ इसके फीचर्स काफी अच्छे दिए हुए है.

फीचर्स:-

* यह टैब एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप OS पर काम करता है. * कम्पनी के द्वारा टैब में 7 इंच की डिस्पले लगाई गई है.

* इस टैब में 2 Ghz क्वॉडकोर इंटेल अटॉम प्रोसेसर लगाया गया है.

* 1GB रैम के साथ ही माली 450 MP4 GPU मौजूद है.

* यह भी बताया गया है कि इसमें 8GB इंटरनल मेमोरी दी गई है.

* फ्रंट कैमरा 1.3MP लगाया है तो रियर 3.2MP कैमरा लगाया गया है.

* साथ ही यह भी बता दे कि इस टैब में 2800 Mah की बैटरी लगाई गई है.

* इस टैब को ब्लू, व्हाइट तथा ब्लैक कलर में बाजार में लांच किया गया है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -