हर देश की अपनी परम्पराए और रिवाज होते है. कुछ दिलचस्प और कुछ बेहद ही डरावने होते है. ऐसी हो एक परंपरा क्यूबा में प्रचलित है. जहाँ जिन्दा व्यक्ति को दफन कर शराब पी कर जश्न मनाया जाता है.
यहाँ बूजी (शराब) फेस्टिवल का आयोजन होता है. इस दिन जिंदा शख्स को ताबूत में बन्द कर सड़को पर घुमाया जाता है. इस दौरान कई सारे लोग ताबूत के पीछे चलते है. जो नशे में तालियों के साथ ही खूब गाते-बजाते है.
इसके अलावा एक सफ़ेद बालों वाली महिला ताबूत में बन्द व्यक्ति की विधवा बन सारी रस्मे निभाती है. पिछले 30 सालो से यह त्यौहार Burial of Pachencho नाम से बनाया जाता है.
OMG लड़कियां इन चीजों से भी कर लेती है हस्थमैथुन
आखिर कैसे रहती है वैश्याएँ, देखिए यहाँ तस्वीरें...