नई दिल्ली : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा उनके दो पुूत्रों और परिवार के अन्य सदस्यो को भ्रष्टाचार के मामले में दोषमुक्त कर दिया गया है। न्यायालय ने अपने निर्णय में सीबीआई की जांच को लेकर सवाल किए और कहा कि सीबीआई आरोपों को लेकर सबूत देने में असफल रही है। गौरतलब है कि येदियुरप्पा पर आरोप था कि वे जब उपमुख्यमंत्री थे तो उन्होंने 2006 में एक एकड़ सरकारी जमीन को डिनोटिफाई कर दिया था।
ऐसे में जमीन एसएन कृष्णैया शेट्टी की हो गई थी और इस जमीन को बाले-बाले येदियुरप्पा के पुत्रोें को 20 लाख रूपए में सेल कर दिया गया था। इसके बाद जमीन को अधिक कीमत 20 करोड़ रूपए में जेएसडब्ल्यू स्टी को बेच दिया गया था।
इस मामले में येदियुरप्पा पर आरोप लगा और सीबीआई ने जांच की। इसके बाद सीबीआई ने न्यायालय में सबूत प्रस्तुत किए लेकिन येदियुरप्पा के पक्ष में फैसला आया है।