अक्सर छोटे बच्चो को पेट संबंधी परेशानिया हो जाती है. पर ये ज़रूरी नहीं की हर छोटी छोटी परेशानियों के लिए दवाओं का सेवन किया जाये. घर में रखी कुछ चीजे भी इन छोटी मोटी समस्याओ का समाधान कर सकती है. पेट से सम्बन्धी सभी परेशानियों में अजवाइन का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है.
1-अगर आपको लीवर से संबंधी कोई परेशानी है तो रोज खाना खाने के बाद थोड़ी सी अजवाइन के साथ थोड़ा नमक मिलाकर खाने से आराम मिलता है.
2-पेट खराब होने पर अजवाइन को चबाने से आराम मिलता है. अजवाइन को चबाने के बाद एक कप गर्म पानी पी लें, इससे फायदा मिलता है.
3-अपच होने पर एक गिलास छाछ में अजवाइन डाल कर पीने से आराम मिलता है.
4-एसिडिटी की समस्या में थोड़ी सी हल्दी में अजवाइन और थोड़ा काला नमक मिलाकर पीस ले. इसके सेवन से एसिडिटी की समस्या में आराम मिलता है.
5-कभी कभी सीने में जलन या डकार की समस्या हो जाती है. इस समस्या में अजवाइन और जीरे को साथ में मिलाकर भून लें. अब एक गिलास पानी में इसको डालकर अच्छे से उबाल लें. उबले हुए पानी में चीनी मिलाकर पीएं, राहत मिलेगी.
इन तरीको से रखे अपने पेट को ठंडा