Sep 15 2016 03:27 PM
हाल ही में कैन ऑन ने अपना नया कैमरा EOS M5 बेस्ट मिररओर्लेस्स पेश किया है. कैनऑन द्वारा पेश किया गया यह कैमरा DSLR पर बेस्ड है. इसके नवम्बर महीने में उपलब्ध होने की सम्भावना है. वही 65,680 रुपए कीमत में उपलब्ध किया जाएगा, इसके साथ आपको 8,042 रुपए का 15-45mm f/3.5-6.3 जूम लेंस अलग से खरीदना पड़ेगा.
इसके स्पेसिफिकेशन पिछली सीरीज में आये कैमरे की तरह ही है, किन्तु फिर भी इस कैमरे में 24.2 मेगापिक्सेल का APS-C सेंसर लगा है जो Digic 7 प्रोसेसर की मदद से वीडियो रिकार्ड करेगा. इसके बैक पर 3.2-इंच की टचस्क्रीन लगी है जो रिकार्ड की गई वीडियो को पेश करती है.
हिंदी न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml
इंग्लिश न्यूज़ - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml
फोटो - https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml
© 2024 News Track Live - ALL RIGHTS RESERVED