नन्हें मुन्हों ने सिखाया स्वच्छता का पाठ

उज्जैन/ मध्य प्रदेश : महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर कई संस्थाओं और स्वयंसेवी संगठनों ने शहर में विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाकर दोनो महानायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. और उनके आदर्शों पर चलने की सीख दी. 

शहर कांग्रेस ने बापू व शास्त्रीजी की जयंती पर क्षीरसागर स्थित गांधी बालोद्यान में शहर अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा की अध्यक्षता में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया. इसके चलते सुबह 6 बजे शहीद पार्क से क्षीरसागर तक प्रभातफेरी निकाली गई. इस दौरान फ्रीगंज ओवरब्रिज के पास स्थित उद्यान में शास्त्रीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. यहाँ भजन गाकर बापू को पुष्पांजलि दी गई.

वहीं बापू व शास्त्री जयंती पर सरस्वती शिशु मंदिर, ऋषिनगर के बच्चों ने पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया. प्राचार्य महेंद्र भगत एवं सीमा रावल ने बताया छोटे-छोटे बच्चे महापुरुषों की भेषभूषा में क्षेत्र की दुकानदारों को कागज की थैलियां भेंटकर पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने का कहा.

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -