नोटबंदी से परेशान ना हो, ख़रीदे जीरो पेमेंट पर स्मार्टफोन .

नई दिल्ली : नोटबंदी के काफी व्यापक असर देखने को मिल रहे है चाहे आम आदमी की जेब हो या बाजार का व्यापर सभी जगह मंदी छाई हुई है | स्मार्टफोन के बाजार पर नज़र डाले तो एक तरफ ऑनलाइन की वजह से पहले ही स्मार्टफोन का रिटेल बाजार प्रभावित है वही अब नोटबंदी से बिक्री लगभग ना के बराबर हो गयी . ऐसे हालात में एक अच्छी खबर यह की जिन्हें मोबाइल खरीदना है उन्हें अब परेशान होने की जरुरत नहीं अब आपको जीरो डऊनपेमेंट पेमेंट पर स्मार्टफोन मिलेगा.

अभी तक रिटेलर्स स्मार्टफोन की कीमत का कुछ हिस्सा तुरंत लेते थे और कुछ हिस्सा निश्चित ब्याज के साथ बाद में देना होता था। कुल कीमत का 30 से 40 फीसदी नकदी के तौर पर रिटेलर्स को देना होता था।खबरों के अनुसार बैंगलोर स्थित संगीथा मोबाइल्स ने बताया कि हम अपने कस्टमर्स के सामने एक ऑफर रख तरहे हैं जिसके तहत उन्हें स्टोर पर कोई नकदी नहीं देनी होगी। वो 12 महीनों तक एक निश्चित स्टॉलमेंट के जरिए स्मार्टफोन का पेमेंट कर सकते हैं। जीरो डाउनपेमेंट का ये फैसला यूजर्स को नोटबंदी के बाद भी लुभाएगा। इस तरह की खरीददारी में नकदी में आ रही तंगी आपको परेशान नहीं करेगी. संगीथा मोबाइल्स के देशभर में 300 स्टोर हैं

 

एडल्ट फ्रैंड फाइंडर के 412 मिलियन अकाऊंट्स हुए हैक

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -