कैलीफोर्निया में बस-ट्रक भिड़ंत में 13 मरे, 31 घायल

पॉम स्प्रिंग्स : इस बार हादसे की खबर विदेश से आई है. अमेरिका के दक्षिणी कैलीफोर्निया राजमार्ग पर एक टूर बस और ट्रक की टक्कर में चालक समेत 13 लोगों की मौत होने और  31 अन्य के घायल होने के मामला सामने आया है. इस घटना की जानकारी देते हुए कैलीफोर्निया हाईवे पेट्रोल बॉर्डर डिवीजन के प्रमुख जिम एबेले ने बताया कि बस कैसिनो से लॉस एंजेल्स की तरफ आ रही थी, तभी लॉस एंजेल्स से 160 किलोमीटर दूर पॉम स्प्रिंग्स के पास सुबह करीब पांच बजे एक ट्रक से जा टकराई.

बस की गति इतनी तेज थी कि यह ट्रक को 15 फीट दूर तक धकेलती हुई ले गई. एबेले के अनुसार पिछले 35 सालों में उन्होंने ऐसी कोई दुर्घटना नहीं देखी जहां मौके पर 13 लोगों की मौत हुई हो. सम्बन्धित पेट्रोलिंग अधिकारी ने इस घटना में 13 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.

इस दुर्घटना में बचे लोगों ने बताया कि दुर्घटना के समय वे लोग सो रहे थे.घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है.

पाकिस्तान में दो बसें टकराई, 27 की मौत

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -