अपने दम पर बिहार में किला लड़ाएगी BSP
अपने दम पर बिहार में किला लड़ाएगी BSP
Share:

लखनऊ : बिहार में इन दिनों चुनावी सरगर्मी का दौर है। हर दल खुद को जनता के लिए बेहतर बताने में जुटा है तो दबंग और दलित वोट कार्ड खेलने की तैयारी भी की जा रही है। दूसरी ओर हाथी चुनाव में अपनी मदमस्त चाल के साथ सूंड से विरोधियों को पटखनी देने में लगा है। जी हां बिहार चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने विभिन्न नेताओं के साथ चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की । मामले में कहा गया है कि बिहार में उन्होंने अपने ही दम पर चुनाव लड़ने की घोषणा भी की है। उत्तर प्रदेश और बिहार की तैयारियों को लेकर बैठकों का आयोजन किया गया है। इस दौरान विभिन्न दौर की बैठक में मायावती द्वारा बिहार के पिछड़ेपन के लिए वर्तमान और बीती सरकारों को जिम्मेदार बताया हैं उनका कहना है कि बिहार में सर्वसमाज में से विशेषकर दलित, अतिपिछड़े, धार्मिक अल्पसंख्यक और मुस्लिम समाजजन एकजुट होकर बीएसपी मूवमेंट से जुड़ें यदि वे बहुजन समाज पार्टी से जुड़ते हैं तो इनका विकास हो सकता है।

मामले में बाबासाहेब डाॅ. भीमराव आंबेडकर को लेकर भी प्रयास किए जा सकते हैं। मामले में कहा गया है कि बसपा के साथ ही विकास की बात हो सकती है। बसपा ने कहा कि राज्य के निवासियों ने बीते समयकई सरकारों को काम करते देखा है लेकिन हर बार राज्य में गुंडागर्दीए भ्रष्टाचार पिछड़ेपन का बोलबाला रहा। मगर बसपा सरकारइससे अलग हटकर काम करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में बीएसपी आंदोलन प्रमुख रहा है। तो दूसरी ओर सामाजिक आंदोलन भीइसमें प्रमुखरूप से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने अपने कार्यकर्ताओं से कमर कसकर तैयारी करने की अपील की है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -