इस एप से मोबाइल से कर सकेंगे लैंडलाइन का इस्तेमाल
इस एप से मोबाइल से कर सकेंगे लैंडलाइन का इस्तेमाल
Share:

नई दिल्ली : सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी BSNL के ग्राहक अब अपने लैंडलाइन फोन का इस्तेमाल अपने मोबाइल फोन के जरिए भी कर सकेंगे. कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं के लिए आज एक मोबाइल एप 'द फिक्स्ड मोबाइल टेलीफोनी' (FMT) लांच किया है. इस नई सुविधा के तहत विदेश यात्रा कर रहे BSNL के ग्राहक अब इस एप सर्विस का इस्तेमाल कर अपने लैंडलाइन से जुड़ सकेंगे और उसके जरिए काल कर सकेंगे. इतना ही नहीं उन्हें इसके लिए ISD शुल्क भी नहीं देने होंगे. यह सेवा 2 अप्रैल से शुरू होगी और इसमें मासिक शुल्क लागू होगा.

BSNL के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि FMT के तहत हमने फिक्स्ड लाईन फोन को एक तरह से मोबाइल फोन में बदल दिया है. इस एप का इस्तेमाल करते हुए BSNL के ग्राहक अपने मोबाइल फोन को लैंडलाइन से कनेक्ट कर सकेंगे और दुनिया में कहीं से भी लैंडलाइन के जरिए काल कर सकेंगे.उन्होंने बताया कि इस सेवा के लिए शुल्क दर पर काम जारी है. इसके लिए मासिक आधार पर शुल्क तय किया जाएगा. 

BSNL के मुख्य महा प्रबंधक अनिल जैन ने बताया कि कंपनी 2-3 महीने में लैंडलाइन फोन पर SMS की सुविधा भी शुरू करेगी.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -