अमृतसर : पाकिस्तान के साथ BSF डीजी और पाकिस्तानी रेंजर्स स्तरीय वार्ता समाप्त होने के कुछ समय बाद ही सीमा सुरक्षा बल द्वारा खेमकरण क्षेत्र में 14 किलोग्राम हेरोईन जब्त की गई है। जब्त की गई हेरोईन की कीमत करीब 70 करोड़ रूपए आंकी जा रही है। बताया जा रहा है कि कंटीले तार पार कर हेरोइन पहुंचाने के लिए भारती सीमा में घुसने वाले स्मगलर और बीएसएफ के जवानों में मुठभेड़ हुई। फायरिंग में बीएसएफ ने हेरोईन जब्त कर ली जबकि स्मगलर्स भागने में कामयाब हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार बाॅर्डर सिक्योरिटी फोर्स के अधिकारियों ने कहा कि बीएसएफ के जवानों को बाॅर्डर फेंसिंग के समीप कुछ लोग दिखाई दिए। जिसके बाद बीएसएफ के सुरक्षा बल ने यह देखा कि वे एक पाईप के माध्यम से तार फेंसिंग में हेरोईन के पैकेट डाल रहे थे। सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने उन्हें ललकारा इस दौरान एक तस्कर ने फायरिंग प्रारंभ कर दी। जिसके बाद बीएसएफ ने भी गोलियां चलाई तो तस्कर भाग गए। अधिकारियों ने क्षेत्र से हेरोईन के पैकेट जब्त किए। जब्त हेरोईन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 70 करोड़ रूपए बताई जा रही है।