मात्र 349 रुपये में घर लाएं Smart RO, जानिए कैसे?
मात्र 349 रुपये में घर लाएं Smart RO, जानिए कैसे?
Share:

वाटर प्यूरीफायर तकरीबन सभी घरों की आवश्यकता बन चुका है. शहर हो या फिर गांव अब्दे आंकड़े में लोग अब घरों में वाटर प्यूरीफायर का उपयोग कर रहे हैं. लेकिन एक वायर प्यूरीफायर के लिए लोगों को ठीक-ठाक पैसे खर्च करने होते हैं. कम से कम 5 से 6 हजार रुपये किसी नॉर्मल RO में खर्च हो जाते हैं, तो फिर स्टैंडर्ड के लिए तो पैसे और अधिक लगेंगे. 

ऐसे में सभी लोग अपने लिए एक RO नहीं खरीद सकते हैं. ऐसे लोगों के लिए Livpure विशेष ऑफर लेकर आया है. आप इस कंपनी के स्मार्ट RO को सब्सक्रिप्शन पर खरीद सकते हैं. इसके लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा. ना ही आपको मेंटेनेंस और इंस्टॉलेशन के लिए पैसे खर्च करने होंगे. कंपनी दो प्रकार के प्लान्स ऑफर करती है. इसका बेस प्लान यानी Silver Plan 349 रुपये में आता है. इस दाम पर आपको प्रत्येक महीने 125 लीटर पानी प्राप्त होगा. हालांकि, कंपनी एडिशनल 3 रुपये प्रति लीटर चार्ज कर रही है. 

वहीं दूसरा Unlimited Plan है, जिसमें लोगों को 999 लीटर प्रत्येक महीने प्राप्त होंगे. कंपनी इसमें 1 रुपये एडिशनल चार्ज प्रति लीटर ले रही है. दोनों ही प्लान्स में GST अलग से जुड़ेगा. ये प्लान्स Bolt Mineraliser के लिए हैं. यदि आप Zinger Copper Hot को चयनित करते हैं, तो लोगों को सिर्फ Unlimited Plan का विकल्प प्राप्त होगा. इस प्लान में यूजर्स को 999 लीटर पानी हर महीने प्राप्त होगा. इसमें 1 रुपये प्रति लीटर एडिशनल चार्ज लगेगा. ये प्लान 649 रुपये का है तथा इसमें एडिशनल चार्ज भी लगेगा. इस प्लान को आप कंपनी के ऑफिशियल पोर्टल से जाकर खरीद सकते हैं. इसमें यूजर्स को साइन-अप> प्लान सलेक्ट> पेमेंट> KYC डॉक्यूमेंट देने होंगे. इन्हें 72 घंटे में इंस्टॉल किया जाएगा.

जानिए बेंटले कार की कीमत और फीचर्स के बारें में...

Lexus की इस कार के फीचर्स ने जीता हर किसी का दिल

माइक्रोसॉफ्ट का इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये जरुरी बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -