इराक में मारे गए 39 भारतीयों के शव 2अप्रैल को भारत लाए जाएंगे
इराक में मारे गए 39 भारतीयों के शव 2अप्रैल को भारत लाए जाएंगे
Share:

नई दिल्ली : इराक के मोसुल में आईएसआईएस हमले में मारे गए भारतीयों के शव को भारत लाने की तैयारियां तेज हो गई हैं. विदेश राज्‍यमंत्री वीके सिंह 1अप्रैल को इराक के लिए रवाना होंगे और संभावना है कि 2 अप्रैल को भारतीयों के शवों को विशेष विमान से भारत लाया जा सकता है.

गौरतलब है कि विदेशमंत्री सुषमा स्‍वराज ने इराक में लापता भारतीयों की मौत की पुष्‍टि की थी. जनरल वीके सिंह इराक में मारे गए भारतीयों के शवों को लेने के लिए 1अप्रैल को इराक जाएंगे. वहां की सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद संभावना है कि विशेष विमान से भारतीयों के शव 2 अप्रैल को भारत लाए जाएंगे और अमृतसर, पटना और कोलकाता में उन्‍हें उतारा जाएगा.

बता दें कि कुछ दिन पहले खबर आई थी कि इराक में 39 भारतीयों को आईएसआई ने मौत के घाट उतार दिया है. ये सभी लोग इराक में रोजगार की तलाश में गए थे.पहले इनके लापता होने की सूचना मिली थी. इस मामले में विपक्ष ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर सदन में गलत सूचना देने का आरोप लगाया था.विपक्ष का कहना था कि 39 भारतीयों की मौत बहुत पहले ही हो गई थी, लेकिन सरकार ने इस बात को छुपाया.

यह भी देखें

39 मौतों पर इराकी अधिकारी का बड़ा खुलासा

इराक में भारतीय बंधको की मौत पर मोदी ने दी सफ़ाई

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -