खेत में धान लगाकर लौट रहे एक ही परिवार के छह लोग नाव पलटने से सतलुज नदी में डूबे
खेत में धान लगाकर लौट रहे एक ही परिवार के छह लोग नाव पलटने से सतलुज नदी में डूबे
Share:

फिरोजपुर : शहर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां के हुसैनीवाला बॉर्डर के पास सोमवार देर शाम सतलुज नदी के पार खेत से धान लगाकर लौट रहे एक ही परिवार के छह लोग नाव पलटने से दरिया में डूब गए। इनमें से तीन की मौत हो गई। तीन की हालत गंभीर है। इनमें से दो को फिरोजपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

राजधानी के कई इलाकों में बारिश के बाद खुशनुमा हुआ मौसम

यह सभी हुए घायल 

जानकारी के मुताबिक सभी हताहत गांव छीने वाले चुग्गे के रहने वाले हैं और एक ही परिवार के सदस्य हैं। जानकारी के अनुसार, गांव छीने वाले चुग्गे निवासी सरोज (25) पुत्री संता सिंह, जसमीन (6) पुत्री काला सिंह, सिमरन (3) पुत्री मनजीत सिंह, जसपाल सिंह (18) पुत्र जोगिंदर सिंह, सोनिया (22) पुत्री जोगिंदर सिंह और संजना (12) पुत्री हरजीत सिंह सोमवार को नदी पार अपने खेतों में धान लगाने गए थे। 

राजधानी में हुई मारपीट के मामले में सोमवार देर रात लोगों ने किया थाने का घेराव

इस तरह हुआ हादसा 

इसी के साथ शाम करीब सात बजे वे किश्ती से लौट रहे थे। दरिया में पानी काफी ज्यादा है और शाम को काफी तेज आंधी भी आई थी। इसी कारण किश्ती पलट गई। किश्ती पलटने से जसपाल सिंह, सोनिया और संजना की मौत हो गई वहीं सरोज, जसमीन और सिमरन गंभीर हैं।  बता दें कि करीब 6 साल पहले गांव मुठियांवाला के पास इसी तरह के एक हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी। 

अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, तीन आतंकी घिरे

ममता बनर्जी से मिले डॉक्टर, सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल खत्म करने का ऐलान

विश्व भर में पूरे जोश के साथ आरंभ हुए योगा दिवस के कार्यक्रम, पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -