ब्लैकबेरी का पहला एंड्रॉइड स्मार्टफोन ब्लैकबेरी प्रिव हुआ लिस्टेड
ब्लैकबेरी का पहला एंड्रॉइड स्मार्टफोन ब्लैकबेरी प्रिव हुआ लिस्टेड
Share:

ब्लैकबेरी कम्पनी के पहले एंड्रॉइड स्मार्टफोन ब्लैकबेरी प्रिव को यूके के ऑनलाइन रिटेलर Carphone Warehouse ने लिस्टेड किया है. इसमें उस समार्टफोन की कीमत के साथ इसके सभी फीचर्स का जिक्र किया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड के वर्जन Lollipop 5.1 operating system पर रन करेगा. आपको बता दें कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन का ऑफिशियल प्रोमो वीडियो रिलीज कर चुकी है. साथ ही, उसने इस स्मार्टफोन का प्री-रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है. इस स्मार्टफोन को यूके के रिटेलर द्वारा लगभग 58,000 रुपए की कीमत के साथ लिस्टेड किया गया है.

आपको बता दे कि यूजर्स यहां इसकी प्री-बुकिंग भी कर सकते हैं. ब्लैकबेरी का ये स्मार्टफोन स्लाइडर स्मार्टफोन है, जिसमें फिजिकल Keyboard दिया गया है. Carphone Warehouse ने इस जिन फीचर्स के साथ इसे लिस्टेड किया है, उसके मुताबिक ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड के वर्जन Lollipop 5.1 operating system पर काम करेगा. 5.4 इंच स्क्रीन जो 1440x2560 Pixel resolution display quality को सपोर्ट करती है. इसमें Hexa-core (1.8GHz डुअल-कोर + 1.44GHz क्वाड-कोर) Qualcomm Snapdragon 808 processor दिया है.

3GB रैम वाले इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 32GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 2TB तक और बढ़ाया जा सकेगा. यानी इसे 200GB का कार्ड लगाया जा सकता है. ब्लैकबेरी प्रिव में 18 megapixel autofocus rear camera डुअल-टोन LED फ्लैश के साथ दिया है. इसके साथ, इसमें Geo-टेगिंग, टच फोकस, फेस डिटेक्शन, HDR, पैनोरमा जैसे बेहतरीन कैमरा फीचर्स दिए गए हैं. इससे फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है. स्मार्टफोन का 2-megapixel front camera है. 3410mAh की बैटरी वाले इस स्मार्टफोन का डायमेंशन 147x77.2x9.4mm और वजन 192 ग्राम है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -