Blackberry ने अभी कुछ समय पहले ही अपना स्मार्टफोन Priv लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन के लॉन्च होने पर कम्पनी ने बहुत सुर्खियां बटोरी थी. इस स्मार्टफोन को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है इसलिए कम्पनी के CEO जॉन चेन ने कहा है कि अगले साल तक कम्पनी अच्छे फीचर वाला और सस्ता एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. Blackberry Priv स्मार्टफोन को कम्पनी ने 9 देशो में उपलब्ध कराया है.
कम्पनी ने कहा है कि इस स्मार्टफोन को अगले तीन महीनो में 31 देशो में उपलब्ध कराया जा सकता है. कम्पनी एंड्रॉयड फोन के लिए भी अच्छे प्लान बना रही है. कम्पनी ने एक लक्ष्य तय किया है अगर कम्पनी अपने लक्ष्य को पूरा नही कर पाई तो वह स्मार्टफोन बनाना बंद कर देगी.
Blackberry कम्पनी ने तय किया था कि वह 9 लाख यूनिट्स बेचेगी पर कम्पनी ने सिर्फ 7 लाख यूनिट्स ही बेचीं थी. Blackberry स्मार्टफोन के फीचर कुछ इस तरह है इसमें 5.4 इंच की QHD स्क्रीन डिस्प्ले, 18MP रियर कैमरा, 3GB रैम, 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड वर्जन 5.1 लॉलीपॉप पर काम करेगा.