बिलावल भुट्टो ने PM मोदी को बताया कसाई
बिलावल भुट्टो ने PM मोदी को बताया कसाई
Share:

इस्लामाबाद : पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल ने रविवार को एक रैली में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात और जम्मू-कश्मीर का कसाई कहा. इस दौरान बिलाल ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की निंदा करते हुए उनके सामने चार मांगें रखी जिनके पूरा नहीं होने पर 27 दिसंबर से बड़ा आंदोलन करने की घोषणा की.

मिली जानकारी के अनुसार जियो टीवी रिपोर्ट में बिलावल ने कहा कि मोदी कश्मीर में हो रहे अत्याचारों से ध्यान हटाने के मकसद से पाकिस्तान पर आरोप लगाते रहते हैं. पीपीपी अध्यक्ष ने कहा कि कश्मीरी अपने आत्म निर्णय के अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने संसद के संयुक्त सत्र का कुछ पार्टियों द्वारा बहिष्कार करने पर अफ़सोस जताया.

पीपीपी अध्यक्ष बिलावल ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की निंदा करते हुए कहा कि उनके चलते ही पाकिस्तान कमजोर हुआ है. बिलावल ने नवाज शरीफ सरकार के सामने चार मांगें रखते हुए कहा कि अगर उनकी ये मांगें पूरी नहीं की गईं तो वह 27 दिसंबर से बड़ा आंदोलन करेंगे. इन मांगों में नई संसदीय समिति का गठन, पनामा पेपर्स पर उनकी पार्टी का विधेयक पारित किया जाना, चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) पर पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का प्रस्ताव लागू करना और विदेश मंत्री की तत्काल नियुक्ति करना शामिल हैं.

राहिल को फील्ड मार्शल बनाना चाहते है लोग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -