बिहार: SFC गोदाम में चल रहा था कालाबाजारी, जैसे ही पड़ा छापा भाग निकले अधिकारी
बिहार: SFC गोदाम में चल रहा था कालाबाजारी, जैसे ही पड़ा छापा भाग निकले अधिकारी
Share:

दानापुर: बिहार की राजधानी पटना के पास स्थित दानापुर में एक बड़े कालाबाजारी का पर्दाफाश हुआ है. दानापुर में SFC गोदाम से चल रहे सरकारी अनाज के कलाबाजारी के खेल का भंडाफोड़ हुआ है.  दरअसल ये पूरा मामला उस समय सामने आया जब अनुमंडलाधिकारी औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान अनुमंडलाधिकारी ने देखा कि दो पिकअप वैन पर अनाज भरा हुआ था. ये देखकर अधिकारी दंग रह गए. अधिकारी ने देखा कि दो पिकअप वैन पर 65 बोरा अनाज लदा हुआ था.

जैसे ही अधिकारी को इस अनाज की सूचना मिली उन्होंने फ़ौरन अनाज को जब्त कर लिया, किन्तु छापेमारी के दौरान वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. इस सिलसिले में सहायक गोदाम प्रबंधक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम को प्रभावित करने और धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कर लिया गया.

आपको ये बता दें कि सुबह दस बजे के लगभग SDO तरणजोत सिंह दानापुर के SFC गोदाम पहुचें. इस दौरान देखा कि गेट के बाहर सरकारी अनाज से लदे हुए दो पिकअप वैन लगे हुए हैं. इस दौरान SDO को देखते ही दोनों ही वाहन के चालक फरार हो गए. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

फिर महंगा हो गया सोना, लेकिन चांदी की चमक पड़ी फीकी

उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत, पेट्रोल-डीजल के दामों में जबरदस्त गिरावट

नेपाल में नेशनल असेंबली के लिए मतदान, इतने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -