बिहार: रोहतास के पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में डाला पानी, सभी कर्मचारी फरार
बिहार: रोहतास के पेट्रोल पंप पर गाड़ियों में डाला पानी, सभी कर्मचारी फरार
Share:

रोहतास: क्या आपने कभी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल पर नोजल से पानी निकलते देखा है? नहीं, लेकिन यह सच है. यह घटना बिहार के रोहतास जिला के डेहरी के थाना चौक स्थित एचपी के पेट्रोल पंप 'मेसर्स दामोदर प्रसाद आवारगी' पेट्रोल पंप से सामने आया है. दरअसल डिहरी के मकराइन के राहुल यादव नामक एक युवक अपने बाइक में पेट्रोल लेकर जब आगे बढ़े, तो उनकी बाइक बंद हो गई.

जब उन्होंने मैकेनिक को दिखाया तो पता चला कि उनके बाइक के टंकी में पेट्रोल के स्थान पर पानी भरा हुआ है. वहां से जब सभी पेट्रोल पंप पर पहुंचे और कर्मियों को बताया तो कोई मानने को राजी नहीं हुआ. इसी बीच कई दूसरे ग्राहकों ने भी शिकायत करना शुरू कर दी. देखते-देखते पेट्रोल पंप पर लोगों की भीड़ लग गई और ऐसी कई शिकायतें सामने आने लगी. 

लोगों ने तब वापस नोजल से पेट्रोल चेक किया तो उससे पानी ही निकल रहा था. इस घटना के बाद पेट्रोल पंप के प्रबंधक तथा अन्य पंप छोड़कर फरार हो गए. जबकि वहां उपस्थित नोजल मैन परेशान दिखे.  ग्राहकों का कहना है कि आए दिन इस तरह की हरकतें होती हैं. किन्तु आज तो हद हो गई. जब पेट्रोल के नाम पर पूरा का पूरा पानी गाड़ियों की टंकी में डाल कर बेचा जा रहा था. इस संबंध में फिलहाल किसी अधिकारी से संपर्क नहीं हो सका है.

6 जुलाई राशिफल: इन चार राशिवालों पर होगी धनवर्षा, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

International Bikini Day : अपने बॉडी शेप के अनुसार चुनें बिकिनी..

National Kissing Day : हर किस कुछ कहता है, जानिए 'Kiss' की कुछ ख़ास बातें...

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -