पटना: बिहार विधानसभा चुनावो के लिए आज गृह मंत्रालय और चुनाव आयोग के बीच बैठक एक अति महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई तथा ऐसा अंदेशा है की चुनाव आयोग अगले हफ्ते तक तारीखों का एलान कर सकता है. बिहार में पांच चरणों में चुनाव हो सकते हैं, तीन चरणो के चुनाव दशहरे से पूर्व व बाकि बचे दो चरणों के चुनाव दशहरे व दीवाली के बीच संपन्न हो सकते है.
बिहार विधानसभा चुनावों के लिए आयोग ने सुरक्षा बलों की 700-800 कंपनियों की मांग दोहराई है. ऐसा माना जा रहा है की आयोग के इस पांच चरणों के चुनावो के निर्णय पर लालू-नितीश एतराज कर सकते है. वे नही चाहते है की त्योहारो के समय यह चुनाव हो.