इस वजह से भुवी को नहीं मिलता टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका
इस वजह से भुवी को नहीं मिलता टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका
Share:

कोलकाता में खेले गए भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय धुरंधर गेंदबाज 'भुवनेश्वर कुमार' मैन ऑफ़ द मैच रहे. दोनों ही पारियों में भुवनेश्वर ने 8 विकेट लिए. भारत-श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले का पहला मैच तो ड्रा रहा. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 नवम्बर से नागपुर में खेला जायेगा. इस मुकाबले में भुवनेश्वर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. दरअसल 23 नवम्बर को भुवनेश्वर की शादी है. इसलिए उन्होंने इस मैच से ब्रेक लिया है. लेकिन भुवी को अक्सर टेस्ट मैच में खेलने का कम ही मौका मिलता है.

रिपोर्ट्स की माने तो भुवी को टेस्ट मैच में कम ही खिलाया जाता है. साढ़े चार साल के करियर में भुवी को सिर्फ 19 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है. लेकिन खास बात तो ये है कि भुवी ने फरवरी साल 2013 में टेस्ट मैच से ही अपने क्रिकेट करियर में डेब्यू किया था. वही 9 महीने बाद ही नवम्बर 2013 से टेस्ट क्रिकेट से ही डेब्यू करने वाले मोहम्मद शमी ने अब तक 26 टेस्ट मैच खेल लिए है. हालाँकि टेस्ट क्रिकेट से ज्यादा अच्छा परफॉरमेंस भुवी का वन डे मैच में रहा है. भुवी ने दिसंबर 2012 में वनडे मैच से डेब्यू किया था. 5 साल के क्रिकेट करियर में भुवी ने अब तक 78 मैच खेल लिए है. वही जनवरी 2013 से वनडे में डेब्यू करने वाले शमी ने अब तक सिर्फ 50 ही वनडे मैच खेले है. भुवी को टेस्ट मैच में ज्यादा मौके न मिलने की वजह शायद यही है कि मेनेजमेंट उन्हें वनडे और टी-20 मैचों के लिए ज्यादा अच्छा खिलाड़ी मानती है.

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

बेन स्टोक्स के पब वाले काण्ड पर वॉर्नर भी भड़के

विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के 5 मुक्केबाज पहुंचे क्वार्टरफाइनल में

भारत के साथ खेलकर श्रीलंका बेहतर टीम बन सकती है - निक पोथास

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -