आज है भौम प्रदोष व्रत, जरूर करें इन मंगलकारी 21 नाम का जाप
आज है भौम प्रदोष व्रत, जरूर करें इन मंगलकारी 21 नाम का जाप
Share:

आप सभी को बता दें कि आज भौम प्रदोष व्रत है यानी आज मंगल प्रदोष व्रत है जो लोगों के लिए बहुत ख़ास माना जाता है. कहते हैं इस व्रत को करने से बहुत लाभ होता है और इस व्रत वाले दिन ये मंगलकारी 21 नाम पढ़ने से बहुत बड़े-बड़े लाभ होते हैं. जी हाँ, कहा जाता है भौम प्रदोष व्रत बहुत लाभकारी होता है और इस व्रत को करने से बहुत बड़ा लाभ हो सकता है इस व्रत को करने से लाभ के साये में जीवन व्यतीत होता है. तो आइए जानते हैं इस दिन यानी आज के दिन शाम के समय पढ़ने वाले उन 21 नामों को जो आपको लाभ दे सकते हैं. 


 मंगलकारी 21 नाम :-

1. मंगल,
2. भूमिपुत्र,
3. ऋणहर्ता,
4. धनप्रदा,
5. स्थिरासन,
6. महाकाय,
7. सर्वकामार्थ साधक,
8. लोहित,
9. लोहिताक्ष,
10. सामगानंकृपाकर,
11. धरात्मज,
12. कुंजा,
13. भूमिजा,
14. भूमिनंदन,
15. अंगारक,
16. भौम,
17. यम,
18. सर्वरोगहारक,
19. वृष्टिकर्ता,
20. पापहर्ता,
21. सर्वकामफलदाता।

हर व्यक्ति ऋण/ कर्ज से मुक्ति के लिए हर तरह की कोशिश करता है किंतु कर्ज की यह स्थिति व्यक्ति को तनाव से बाहर नहीं आने देती, और इस स्थिति से बचने के लिए मंगलवार का भौम प्रदोष व्रत रखना चाहिए.

आज जरूर करें व्रत, पूजा में शामिल होने पृथ्वी पर आएँगे सभी देवी-देवता

सपने में दिखे अगर यह चीज़ तो जीवन में आने वाली है बहुत बड़ी समस्या

अगर पूजा में हो जाए गलती तो इस मंत्र को बोलकर मांगे क्षमा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -