रिलीज हुआ शाहरुख़ खान की वेब सीरीज बेताल का ट्रेलर

लॉकडाउन के कारण फिल्म की शूटिंग बंद है और कई बड़ी फिल्मों की रिलीज भी टल गई है. ऐसे में डिजिटल प्लेटफॉर्म लगातार दर्शकों को नई सीरीज लाकर दे रहा है. ऐसे में शाहरुख खान की आने वाली नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'बेताल' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

 

जी हाँ, और इस ट्रेलर को देखने के बाद साफ है कि ये एक हॉरर सीरीज है. जी दरअसल इस सीरीज को 'घूल' जैसी सीरीज़ बनाने वाले पेट्रिक ग्राहम ने डायरेक्ट किया है. इसी के साथ इसमें मुक्काबाज़ फेम विनीत कुमार और लिपिस्ट अंडर माई बुर्का फेम आहान कुमरा लीड रोल में हैं.

आप सभी को बता दें कि इस सीरीज को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज़ लेकर आ रही है. वहीं 'बार्ड ऑफ़ ब्लड' के बाद ये रेड चिलीज की दूसरी वेब सीरीज है और बेताल नाम की यह वेब सीरीज़ 24 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है.

अब इरफ़ान ख़ान को याद कर भावुक हुए जिमी शेरगिल

फिल्म के लिए इस शर्त पर हाँ करते हैं राहुल बोस

इस फिल्म में अपनी एक्स के साथ दिख सकते हैं रणबीर

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -