ये है 2016 के सबसे अच्छे क्रोमबुक
ये है 2016 के सबसे अच्छे क्रोमबुक
Share:

कुछ ऐसे लैपटॉप है जो गूगल क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते है. ये लैपटॉप बहुत हल्के और शानदार फीचर के साथ उपलब्ध कराये गए है इन्हे आसानी से कही भी ले जाया जा सकता है. इन लैपटॉप की बनावट भी शानदार है. अगर आप अच्छी बैटरी वाले लैपटॉप के बारे में सोच रहे है तो 2016 के इन लैपटॉप के बारे में सोच सकते है.

Buy Nexian Chromebook 11.6-inch Laptop(Cortex-A17/2GB/16GB/Chrome OS), White From Amazon

Toshiba Chromebook 2

यह एक फूल HD स्क्रीन वाला लैपटॉप है. इसके फीचर इस तरह है इसमें 2.1GHz पावर वाला Core i3-5015U प्रोसेसर, 4GB रैम, 16GB eMMC की स्टोरेज, वाईफाई और ब्लूटूथ दिया गया है. इसका वजन 1.3 k.g. है.

Asus Chromebook Flip

इसके फीचर इस तरह है इसमें 1.8GHz Rockchip 3288-C प्रोसेसर, 2GB रैम, 16GB eMMC की स्टोरेज, वाईफाई और ब्लूटूथ दिया गया है. इस क्रोमबुक का वजन 880 ग्राम है.

Buy HP 14-Q001TU Chromebook (Intel Celeron-2955U- 4GB RAM- 16GB SSD- 35... from Snapdeal

HP Chromebook 14

इस क्रोमबुक के फीचर इस तरह है इसमें 1.83GHz Intel Celeron N2940 का प्रोसेसर, 2GB रैम,, 14 इंच की स्क्रीन, ब्लूटूथ और वाईफाई दिया गया है. इस क्रोमबुक का वजन 1.69 k.g. है. इस क्रोमबुक में ट्रू-वीजन वेबकैम भी मिलेगा.

Acer Chromebook 15 C910

इस क्रोमबुक के फीचर इस तरह है इसमें 2.2GHz पावर वाला Core i5-5200 dual-core प्रोसेसर, 4GB रैम, 15.6 इंच की फुल HD स्क्रीन मिलेगी. इस क्रोमबुक में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई दिया गया है.

Dell Cromebook 11

इसमें 2.6GHz पावर वाला dual-core Celeron Bay Trail-M N2840 प्रोसेसर, 4GB रैम, Intel HD ग्राफिक्स दिया गया है. इसमें 11.6 इंच की स्क्रीन दी गई है. इस क्रोमबुक में 16GB SSD स्टोरेज दी गई है. इस क्रोमबुक का वजन 1.3 k.g. है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -