बेनेल्ली टीएनटी 300 की जाने खूबियां, पढ़े रिव्यू
बेनेल्ली टीएनटी 300 की जाने खूबियां, पढ़े रिव्यू
Share:

देश में एंट्री लेवल परफॉरमेंस बाइक सेगमेंट में कड़ी चुनौती है। इस सेगमेंट में अब एक नया प्रतिद्वंदी आया है बेनेल्ली टीएनटी 300। बेनेल्ली टीएनटी 300 की कीमत 2,88,000 रुपये एक्स-शोरूम बैंगलोर में है। आइए जाने इसकी खूबियां-

डिज़ाइन-
बेनेल्ली टीएनटी 300 के फीचर्स भी स्टाइल में कम नहीं हैं। इसमें बॉडी वर्क बहुत कम है और एग्जास्ट भी बैली में फिट किया हुआ है। इसका जालीदार फ्रेम अच्छी तरह से डिज़ाइन किया हुआ है और इसके लुक को शानदार बनाता है।

फीचर्स-
बेनेल्ली में भी इनवर्टेड फ्रंट शॉक्स हैं और हॉरिजॉन्टल मोनो शॉक हैं। इसमें एनालॉग के साथ डिजिटल मीटर है और आगे का टायर 110/70 और पीछे का टायर 150/60 है और साथ ही इसकी रिम 17 इंच की है। पिरेल्ली के टायर्स के साथ बेनेल्ली के टायर ज्यादा बड़े हैं । बेनेल्ली का फ्यूल टैंक 16 लीटर का है।

इंजन-
बेनेल्ली में 300 सीसी का सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है जो कि 11500 आरपीएम के साथ 38 बीएचपी और 10000 आरपीएम के साथ 27 एनएम का टार्क पैदा करता है। इसमें भी 6 गियर्स हैं। इसकी सैडल हाइट 795 एमएम है और वजन 196 किलो है। इसमें आगे के लिये दो डिस्क ब्रेक और पीछे के लिए एक डिस्क ब्रेक है।

सुरक्षा-
बेनेल्ली में आगे के लिए दो डिस्क ब्रेक और एक पीछे के लिए है। ऑप्शन के रूप में इसमें एबीएस सिस्टम भी नहीं है।

मुकाबला-
बेनेल्ली टीएनटी 300 की इस शानदार बाइक का मुकाबला केटीएम ड्यूक 390 से होगा। 

मोटर वाहन अधिनियम पारित करना चाहते है 96 प्रतिशत भारतीय, जाने

जानिए गर्मियों में अपनी कार को ऐसे रखें कूल और सुरक्षित, पढ़े टिप्स

टेस्ला जल्द भारत में लॉन्चो करेगीं इलेक्ट्रिक कार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -